शिवम मिश्रा, रायपुर. यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर रही है. बीते चार दिन में लगभग 1900 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई. और 7 लाख 65 हजार रुपए शमन शुल्क वसूल की गई.
साथ ही इस दौरान 96 वाहन चालकों को जो शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए गए उनका चालान न्यायालय पेश किया गया, जहां अब तक 64 वाहन चालको से 6 लाख 40 हजार का अर्थदंड वसूला गया.
प्रत्येक वाहन चालक जो शराब के सेवन पाए गए सभी का चालान न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा सभी वाहन चालकों को 10 हजार का अर्थदंड दिया गया.
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं शराब सेवन कर वाहन न चलावे जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे एवं दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे.