Kanpur News: सीएसए कृषि विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रैगिंग का विरोध करने पर दो सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र ने मारपीट और चाकू से हमले का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं रजिस्ट्रार ने कमेटी का गठन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि के पहले सेमेस्टर के छात्र ने आरोप लगाया है कि आरएसआरपी छात्रावास में रहने वाले कृषि स्नातक के सातवें सेमेस्टर के दो सीनियर छात्र बीते सोमवार को उनके तिलक हॉस्टल में रैगिंग करने आए थे. जब सीनियर्स की रैगिंग का विरोध किया तो उसे जमकर पीटा और चाकू से हमला कर दिया.
एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि बुधवार को नवाबगंज पुलिस को एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि दोनों सीनियर्स छात्र विश्वविद्यालय के एक बड़े अधिकारी के करीबी हैं. आरती सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. रैगिंग की बात सामने आती है तो सीनियर्स छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक