GMERS Medical College: सीनियर छात्रों द्वारा की गई रैगिंग की वजह से एमबीबीएस के एक छात्र की जान चली गई। इंट्रोडक्शन के लिए बुलाकर उस छात्र से पहले जबरन गाना गवाया और फिर डांस कराया। इतना ही नहीं लगातार उसे 3 घंटे तक खड़ा रहा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई। मामला गुजरात के पाटन जिला स्थित जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज का है। यहां 16 नवंबर को फर्स्ट ईयर के छात्र अनिल मेथानिया की मौत हो गई है। अनिल समेत अन्य जूनियर छात्रों की सीनियरों ने रैगिंग की थी।
15 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन छात्रों को कॉलेज ने सस्पेंड कर दिया। बताया जाता है कि रैगिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिर छात्र अनिल को अस्पताल ले गई, जहां उसने बयान देने के बाद दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल के डॉ. जयेश पांचाल ने छात्र की मौत की वजह अंदरूनी चोटें बताई हैं।
एक महीने पहले ही लिया था एडमिशन
अनिल को हॉस्टल में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने इंट्रोडक्शन के लिए तीन घंटे खड़ा रखा था। उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उनका परिवार गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में रहता है। एक महीने पहले भाई ने धारपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। कल कॉलेज से कॉल आया और कहा गया कि अनिल बेहोश हो गया है। वह हॉस्पिटल में एडमिट है। धर्मेंद्र ने कहा कि जब हम पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। धर्मेंद्र ने सरकार और कॉलेज से न्याय की मांग की।
जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी
कॉलेज के डीन हार्दिक शाह ने कहा कि अनिल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया। कॉलेज कमेटी की जांच में रैगिंग की बात पता चलती है तो हमारी कमेटी जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी
डीएसपी केके पंड्या का कहना है कि वीडियोग्राफी और शव का पोस्टमार्टम कराया है। संस्थान से रैगिंग से संबंधित जानकारी मांगी गई है। धारपुर हॉस्पिटल से भी रिपोर्ट तलब की गई है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर 15 सीनियरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक