Raghav Chadha Attack On Pm Modi Over US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से जैसा को तैसा के तहत भारत समेत पूरे विश्व के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लागू कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद पक्षी नेताओं ने पीएम मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती पर तंज कसते हुए सरकारा पर करारा वार किया है। उन्होंने कहा, “टैरिफ वॉर: यार ने ही लूट लिया घर यार का। हमारी सरकार ने लाल कालीन बिछाई, लेकिन क्या सिला मिला!
आप सांसद ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने ट्रंप के इस फैसले से भारत में बेरोजगारी बढ़ने और कई कंपनियों के बंद होने या कर्मचारियों की छंटनी करने का दावा किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस मुद्दे पर उचित कदम उठाएगी।
बता दें कि विपक्षी नेता लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या मोदी सरकार अमेरिका से अच्छे व्यापारिक संबंध बनाने में असफल रही है। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की ये घोषणा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन से विभिन्न देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने इसे अमेरिका के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया। ट्रंप ने कहा, “यह मुक्ति दिवस है, एक लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण। 2 अप्रैल 2025 को हमेशा के लिए उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जब अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, जब अमेरिका के भाग्य का पुन: उदय हुआ और जब हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने का काम शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर कही ये बात
भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत, बहुत, बहुत सख्त है. बेहद सख्त है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘‘आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। आपको समझना होगा, हमने उनसे सालों और दशकों तक शुल्क के नाम पर कुछ भी नहीं लिया और यह केवल सात साल पहले की बात है, जब मैं सत्ता में आया, तब हमने चीन के साथ इसकी शुरुआत की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक