आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद राघव चड्ढा Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर और स्कूटी चलाकर सामान डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी हैरान हो रहे हैं कि एक सांसद ऐसा क्यों कर रहे हैं.

डिलीवरी बॉय बने राघव चड्ढा

दरअसल, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को खुद को ब्लिंकिट डिलिवरी एजेंट के रूप में दिखाते हुए यह वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वे ऑर्डर डिलिवर करते नजर आए और इसके जरिए गिग वर्कर्स की रोजमर्रा की कठिन मेहनत की ओर ध्यान खींचा. साथ ही उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में बेहतर कार्य परिस्थितियों की अपनी मांग को फिर से दोहराया.

पीली यूनिफॉर्म और हेलमेट पहने हुए आये नजर

वीडियो में पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ब्लिंकिट की पीली यूनिफॉर्म और हेलमेट पहने हुए नजर आते हैं. वे एक डिलिवरी पार्टनर की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर शहर भर में कई ऑर्डर पूरे करते दिखाई देते हैं. फुटेज में दोनों को एक सामान्य वर्क शिफ्ट के दौरान दिखाया गया है, जो लास्ट माइल डिलिवरी की रफ्तार और दबाव की झलक देता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा कि बोर्डिंग रूम से दूर, जमीनी स्तर पर उन्होंने गिग वर्कर्स का जीवन जिया है. उन्होंने यह कदम उस समय उठाया है, जब हाल ही में देशभर में डिलीवरी पार्टनर और गिग वर्कर्स सम्मान, उचित वेतन, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे.

पहले भी कई बार उठा चुके हैं मुद्दा

गिग वर्कर्स के मुद्दे को राघव चड्ढा पहले भी संसद में उठा चुके हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वे बिजनेस, स्टार्टअप या इनोवेशन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रगति के नाम पर शोषण को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उनका कहना है कि जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इन प्लेटफॉर्म्स को खड़ा किया है, उन्हें इंसान की तरह व्यवहार और उचित मेहनताना मिलना ही चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m