साल 2014 में फेमस रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के पूर्व जज और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रघु राम (Raghu Ram) ने एमटीवी के शो को छोड़ दिया था. वहीं, अब सालों बाद रघु राम ने शो को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्हेंने कहा कि शो की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर पड़ा रहा था.
बता दें कि एक इंटरव्यू में रघु राम (Raghu Ram) ने कहा कि एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के कारण और आसपास के क्रेज के कारण मेरा जीवन बहुत उथल-पुथल से गुजर रहा था. मेरी शादी सफर कर रही थी और आखिरकार मेरा तलाक हो गया. मेरा मानसिक स्वास्थ्य, मेरा शारीरिक स्वास्थ्य और बाकी सब कुछ खराब हो रहा था. ऐसे में मुझे एक कदम दूर जाने की जरूरत थी. इसलिए मैं रुक गया, और मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया. एक दिन भी मुझे इस शो से दूर चले जाने का अफसोस नहीं हुआ.” Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
शो से तंग आ चुके थे रघु राम
इस इंटरव्यू में रघु राम (Raghu Ram) ने बताया कि वो इस शो से तंग आ चुके थे और पीक पर उन्होंने इससे दूर होने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि एमटीवी जिस तरीके से शो को बनवाना चाहता था, उसके साथ वह तैयार नहीं थे.
‘पूरी तरह से एक अलग शो बन गया है’
एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) में वापस जाने के सवाल पर रघु राम (Raghu Ram) ने कहा, ”नहीं, ऐसा नहीं होगा. हमसे पूछा गया था, लेकिन नहीं, मैं नहीं चाहता. जब से मैंने रोडीज छोड़ा है, तब से मैंने उस शो को नहीं देखा है. अब वह वो वाला ‘रोडीज’ नहीं रहा. अब वह पूरी तरह से एक अलग शो बन गया है, बस नाम ‘रोडीज’ है. मेरे और राजीव के शो छोड़ने के बाद वह शो खत्म हो गया और वह फॉर्मेट भी खत्म हो गया.” Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
2014 में छोड़ दिया रघु और राजीव ने शो
एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) एक यूथ बेस्ड रिएलिटी शो था, जिसकी शुरुआत 2003 में हुई थी. इस शो को रघु राम और राजीव राम ने प्रोड्यूस किया था और वे ही इसके जज भी हुआ करते थे. रघु और राजीव ने 2014 में इस शो को छोड़ दिया था. इसके बाद साइरस साहुकार, रणविजय, बानी जे, सोनू सूद, नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा, रफ्तार, प्रिंस, हरभजन सिंह, संदीप सिंह जैसे कई सेलिब्रिटीज इस शो का हिस्सा बन चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक