अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने में करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी आरोपियों को तत्काल SDM के यहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया. आरोपियो के विरुद्ध सिर्फ शांति भंग करने जैसी सामान्य धाराओं में केस दाखिल हुआ था. इधर रविवार को हुए काफिले पर हमले को लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बयान देते हुए रामजी लाल सुमन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘इनके साथ तो ऐसा ही होगा’.

रघुराज ने कहा कि ‘ये मुगलों की नाजायज औलाद, इनके साथ तो ये होना है. मुगलों और आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं. ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं होगा. हालत खराब हो जाएगी. जिस गांव में 10 ठाकुर हैं वो भी 100 वोट डलवाने की ताकत रखते हैं.’
इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ के बेलगाम पुलिस की बर्बरताः घर में घुसकर पुलिस वालों ने युवक को लात-घूसों से जानवरों की तरह पीटा, खाकी की क्रूरता का VIDEO वायरल
बुलंदशहर जाते वक्त भी हुआ हमला
बता दें कि रविवार को भी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर क्षत्रिय समाज के युवकों ने हमला किया था. हमलवरों ने काफिले पर पत्थरबाजी की. हमले से बचने के लिए काफिले में मौजूद गाड़ियों को तेजी से भगाया गया, जिससे 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई. घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं. सपा सांसद रामजी लाल सुमन सपा डेलिगेशन एक दलित परिवार से मिलने के लिए बुलंदशहर जा रहा था. इसी दौरान काफिले पर क्षत्रिय समाज के युवकों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए काफिले तेजी से आगे बढ़ा और हादसे का शिकार हो गया.
क्या कहा था सपा सांसद ने?
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है, बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. रामजीलाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें