Raghuvar Das reached Jharkhand: ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवार दास विशेष विमान से झारखंड पहुंचे. एयरपोर्ट पर BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. फिलहाल रघुवर दास ही ओडिशा (Odisha) के तकनीकी रूप से राज्यपाल (Governor) है. ओडिशा के नए राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति (Hari Babu Kambhampati) ने कार्यभार नहीं संभाला है. हरिबाबू कंभमपति 2 जनवरी को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचेंगे. ऐसे में रघुवर दास अभी भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं करेंगे. गुरुवार को भी रघुवर दास ने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि पार्टी ही मेरी भूमिका तय करेगी. जो भी जिम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूंगा.

Annamalai Protest: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अर्धनग्न होकर खुद पर बरसाए कोड़े, अन्ना यूनिवर्सिटी रेप मामले में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार रघुवर दास शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता लेने वाले थे लेकिन इसमें अब देरी हो सकती है. नए साल में रघुवर दास भाजपा में शामिल होंगे. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कोई भी समर्पित कार्यकर्ता शीर्ष तक पहुंच सकता है.

Delhi: एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में अवैध रूप से रह रही महिला को वापस भेजा बांग्लादेश

रघुवर दास ने कहा- ओडिशा के राज्यपाल के रूप में अत्यंत सुखद अनुभव रहा. वहां के लोगों ने काफी प्रेम और स्नेह दिया. पार्टी और जनता का हित ही मेरे जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य है. यह मेरी प्राथमिकता रही है. जब से होश संभाला, सक्रिय रूप से संगठन का कार्यकर्ता रहा. उन्होंने ने आगे कहा- मेरी एक ही इच्छा है कि भाजपा सदैव शिखर पर रहे और मैं जब इस दुनिया से विदा लेकर परमात्मा के पास जाऊं तो भाजपा का झंडा मेरे शव पर रहे. मेरी जो भी पहचान है, वह भाजपा ने दी है.

RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

ओडिशा के राज्यपाल पद से विदाई लेकर भुवनेश्वर से रांची पहुंचे रघुवर दास ने कहा अपने कार्यकाल में 14 महीने तक लगातार ओडिशा राजभवन को आम जनता के लिए खोल कर रखा था. आजाद भारत में राज्यपाल लाट साहब नहीं होता. अंग्रेजों के समय से गवर्नर को लाट साहेब माना जाता रहा है. मैंने यह परंपरा तोड़ी है. वह भी जनता का प्रतिनिधि है.

डॉ मनमोहन सिंह का MP से रहा खास नाता: प्रधानमंत्री रहते हुए दी थी सौगात, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में था बड़ा योगदान, कमलनाथ का भी दिया था साथ

गुरुवार शाम रांची एयरपोर्ट और धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर रघुवर दास का जोरदार स्वागत हुआ. भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. सरकारी आवास पर पटाखे छोड़े गए. समर्थकों ने कहा- पिजड़े से शेर आजाद हो गया. रघुवर दास तकनीकी रूप से अब भी ओडिशा के राज्यपाल होने के नाते उन्होंने राजनीतिक सवालों को टाल दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m