स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के अपने शानदार प्रदर्शन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भी बरकरार रखा. वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं. लंदन के द ओवल मैदान खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत ने रहाणे की नाबाद 89 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक छह विकेट पर 260 रन बना लिए है. इस दौरान रहाणे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

बता दें कि, दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरा किया. रहाणे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में की थी. वह अब तक 83 टेस्ट की 141 पारियों में लगभग 39 की औसत से 5,000 से अधिक रन बना चुके हैं. इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 188 रन रहा है जबकि उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक जमा चुके हैं.

इसके अलावा, तीसरे दिन रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की और वह अपने 13वें टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 92 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. रहाणे ने पिछले वर्ष जनवरी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल में उन्होंने खुद को साबित किया जिसकी बदौलत उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई.