SUNDAY (14 DECEMBER) उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए बोला कि मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत को धुरंधर महायुति. लेकिन इस दौरान उन्होंने उनका नाम नहीं लिया लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया और ‘धुरंधर’ के किरदार ‘रहमान डकैत’ का हवाला देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मुंबई को लूटने का आरोप लगाया। इशारों ही इशारों में उनकी तुलना फिल्म धुरंधर’ के किरदार ‘रहमान डकैत’ से की और मुंबई को लूटने का आरोप लगाया. एकनाथ शिंदे ने कहा गठबंधन द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अभी हालिया रिलीज हुई फिल्म धुरंधर का जिक्र इन दिनों सभी की जुंबा पर है क्योंकि फिल्म के सभी कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया है और ताज्जुब की ये बात है की फिल्म का खुमार भी अभी राजनीतिक में देखने को मिलने लगा है.

राज्य विधानसभा में ‘अंतिम सप्ताह संकल्प’ बहस के दौरान बोलते हुए शिंदे ने विधान परिषद में उनकी कम उपस्थिति और जिसे उन्होंने (हिंदुत्व) विचारधारा के साथ विश्वासघात कहा, उस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को निशाना बनाने के लिए शायरी और व्यंग्य का इस्तेमाल किया.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एमएलसी ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने विधानसभा को रात 2 बजे तक चलाया, लेकिन कुछ लोग सदन में दो घंटे भी नहीं बैठ सकते. सरकारी योजनाओं को ‘गेम-चेंजर’ बताते हुए शिंदे ने जोर देकर कहा कि महायुति आगामी नगर निगम चुनाव जीतेगी और साबित करेगी कि सहयोगी असली धुरंधर हैं. शिंदे ने कहा कि कुछ विधायक सत्र को पर्यटन की तरह समझते हैं.

महायुति गठबंधन में BJP, Shiv Sena और NCP शामिल हैं. महायुति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए शिंदे ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज पर 21 पन्नों का अध्याय शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्री की तारीफ की. शिंदे ने कहा कि जिस व्यक्ति ने सत्ता के लिए विश्वास और विचारधारा का सौदा किया, वह सच्चा उत्तराधिकारी नहीं हो सकता.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m