Rahu-Ketu Transit September 2025: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु के गोचर को जीवन के बड़े बदलावों का सूचक माना जाता है. वर्तमान में राहु कुंभ राशि और केतु सिंह राशि में विराजमान हैं. यह स्थिति मई 2025 से बनी हुई है और सितंबर में इसका प्रभाव और तेज़ महसूस किया जाएगा.

Also Read This: गंगाजल का महत्व: जानें घर में इसे कब और किस स्थान पर रखना है सबसे शुभ

Rahu-Ketu Transit September 2025

Rahu-Ketu Transit September 2025

करियर पर असर (Rahu-Ketu Transit September 2025)

राहु के कुंभ गोचर ने कई राशियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं. नौकरीपेशा लोगों को अचानक पदोन्नति या जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, वहीं व्यापारी वर्ग को नए निवेश और नेटवर्किंग से लाभ मिलेगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 21 सितंबर को राहु जब पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेगा, तब मेष और तुला राशि के जातकों को विशेष फायदा मिलेगा.

Also Read This: केरल का भद्रकाली गणपति मंदिर: साल में सिर्फ एक बार होता है बप्पा का विशेष श्रृंगार, जानें रहस्य और महत्व

विवाह और रिश्तों पर प्रभाव (Rahu-Ketu Transit September 2025)

केतु के सिंह गोचर से दांपत्य जीवन में मतभेद और गलतफहमियाँ बढ़ सकती हैं. अविवाहित जातकों के विवाह में देरी की संभावना है. सितंबर में यह असर और गहरा होगा क्योंकि सूर्य और केतु का संयोग सिंह राशि में रिश्तों की परीक्षा लेगा. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस समय वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा.

वित्तीय चुनौती (Rahu-Ketu Transit September 2025)

30 अगस्त को बना बुध–केतु का संयोग सितंबर भर असर दिखाएगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस दौरान वित्तीय योजनाओं में भ्रम और गलत फैसले लेने का खतरा रहेगा. इसलिए निवेश सोच-समझकर करने और सलाहकार की राय लेने की आवश्यकता है.

Also Read This: गणेश उत्सव में पंडालों से निकलने वाले शोर को लेकर कथावाचक जया किशोरी बोलीं- ‘DJ मुक्त पंडाल बनने चाहिए’