दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं को लेकर मानवाधिकार आयोग पहुंचे। उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत की।
राहुल के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी आयोग पहुंचे। कांग्रेस ने आयोग को मानवाधिकार हनन से जुड़ीं तस्वीरें, वीडियो और जरूरी दस्तावेज सौंपे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को बेरहमी से पीट रही है और देशभर में संविधान के खिलाफ काम कर रही है।

राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘हम ऐसा देश नहीं बनने देंगे, जहां नेतृत्व अपने लोगों से बर्बरता करता है। उन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए एनएचआरसी से अपील की कि वह दस्तावेजों की गहनता से जांच करे तो उसे पता चल जाएगा कि यूपी में बहुत गलत हो रहा है।