अंजर, गुजरात।  कांग्रेस पार्टी की कमान अनौपचारिक रुप से अपने हाथ में लेने के बाद गुजरात चुनाव में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बेदह आक्रामक रुप से हमला बोला. खुद को मोदी द्वारा औरंगजेब से तुलना करने पर उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा इतिहास की बात करते हैं. हम भविष्य की बात करते हैं.

राहुल गांधी ने राफाइल को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने पीएम मोदी से गुजरात को लेकर चार सवाल पूछे और चुनौती दी कि इन चारों सवाल में से एक का जवाब मोदी को देने  की चुनौती दी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने राफाइल और शाह से जुड़े सवालों से बचने के लिए संसंद का शीतकालीन सत्र गुजरात चुनाव के बाद रखवाया.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का सीएम बिना जनता से पूछे कोई फैसला नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि जो वादा कांग्रेस यहां कर रही है उसे निभाएगी. राहुल गांधी ने घोषणा की कि गुजरात में कांग्रेस सरदार पटेल के नाम से हेल्थ कार्ड देगी और सबको फ्री में दवाईयां मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ होगा. 25 लाख घर गरीबों के लिए बनाए जाएंगे. स्कूल, कॉलेज में लड़कियों को मुफ्त में शिक्षा का ऐलान राहुल गांधी ने किया. उन्होंने कहा बिना अडानी का नाम लिए पूछा कि मोदी के शासनकाल में एक ही कंपनी क्यों बढ़ी बाकी कंपनियां कैसे बंद हो गईं.