नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर पर तंज भरे लहज़े में मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने मोदी के मन की बात को लेकर निशाना साधा है. दरअसल, मोदी ने 25 फरवरी को प्रसारित होने वाले मन की बात के लिए लोगों से आईडिया और इनपुट्स मांगे हैं. इसके लिए उन्होंने टोलफ्री नंबर और एप्प का डिटेल दिया है.
राहुल गांधी ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है ‘ मोदी जी आपने पिछले महीने मेरी सलाह को एकतरफा मन की बात के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया था.
फिर आप क्यों लोगों से आईडिया पूछ रहे हैं जबकि आपका दिल जानता है कि हर भारतीय आपसे चाहता है कि आप इन विषयों पर बोलें. नीरव मोदी की 22000 करोड़ की लूट, 58000 करोड़ का राफाल घोटाला. मैं आपके उपदेश का इंतज़ार कर रहा हूं.
Modi Ji, last month you ignored my suggestions for your Mann Ki Baat monologue.
Why ask for ideas when in your heart you know what every Indian wants to hear you speak about?
1. Nirav Modi's 22,000 Cr. Loot & Scoot
2. The 58,000 Cr. RAFALE scam.
I look forward to your sermon. pic.twitter.com/jp0AnLePtU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 21, 2018