नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर सीधा अटैक किया है.उन्होंने पीएम मोदी के एक वीडियो को डालकर उनका मज़ाक उड़ाया है. इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा है कि हमारे देश के मध्यवर्ग और गरीबों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का बोझ उठाना पड़ रहा है. इस वीडियो में निश्चय ही प्रधानमंत्री किसी और देश की बात का ज़िक्र कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें चार साल में सबसे ज़्यादा है. जबकि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कीमतों में उतना उछाल नहीं है. राहुल गांधी के शेयर किये गए वीडियो में मोदी और सलमान खान का वीडियो मिक्स किया गया है.

मोदी का ये भाषण उस वक्त का है जब वो देश के प्रधानमंत्री बने थे. तब पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें कम हुई थीं. उसी भाषण के साथ राहुल गांधी ने सलमान खान के हंसने का वीडियो है. ये वीडियो किसी रियेलिटी शो का है जिसमें सलमान खान खूब हंसे थे.