नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने निशाने पर शिवराज सरकार के उस फैसले को लिया है जिसमें सरकार ने चार बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है. राहुल गांधी ने कयामत से कयामत तक का गाने की पैरोडी लिखकर बाबा और चौहान दोनों पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि पहले बाबा कहते थे कि बड़ा काम करूंगा. लेकिन अब मामा यानि शिवराज ही जाने कि उनकी अगली मंजिल क्या है.
हालांकि राहुल गांधी का ट्विट इस बार सधा हुआ नहीं है. उसकी मारक क्षमता कम है. इस ट्विट के साथ राहुल गांधी ने वो ख़बर पोस्ट की है जिसमें बाबाओं के पलटने का ज़िक्र है.
बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा
नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा
मगर यह तो, मामा ही जाने
अब इनकी मंज़िल है कहाँ!मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तकhttps://t.co/6GBkGkU8N8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2018