दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालातों पर पत्रकारों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर करारा हमला किया है।
राहुल ने सरकार पर हमला करते हुए कहाकि कोरोना वायरस ने देश के सामने विकट स्थितियां पैदा की हैं। उन हालात से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। राहुल ने कहाकि सरकार लोगों को और जरूरतमंदों को सीधा मदद देने के बजाय उन्हें कर्ज के दलदल में फंसा रही है। राहुल ने मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए बीस लाख करोड़ रूपये के पैकेज पर सवाल उठाते हुए उसकी प्रासंगिकता पर सवालिया निशान खड़े कर दिये।
देखिये राहुल गाँधी का लाईव वीडियो ..
LIVE! Regional Electronic Media Press Conference. https://t.co/Yz65SxSqqC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2020
राहुल गांधी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार पर बेहद हमलावर रहे। उन्होंने सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों पर सवाल खड़े किये। राहुल ने सरकार के पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बच्चे को चोट लगी हो तब मां उसे कर्ज नहीं देती बल्कि उसके साथ संकट में खड़ी रहती है। सरकार को अपने बच्चों के साथ साहूकार जैसा काम नहीं करना चाहिए। जो प्रवासी मजदूर इस समय सड़क पर आ गए हैं। उनको कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है। यही हाल किसान का भी है। उसे कर्ज नहीं पैसे चाहिए। सरकार इस तबके को कर्ज के दुष्चक्र में फंसा रही है।