बेंगलुरु. कर्नाटक में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक रैली में बोलते हुए कहा कि देश में सबसे ज़्यादा कठिनाई किसानों को हो रही है. हिंदुस्तान की सरकार किसानों को सही दाम नहीं देती. बीजेपी की सरकार ने 10 अमीर उद्योगपतियों का 1 लाख करोड़ उद्योगों का माफ किया. मैं खुद नरेंद्र मोदी के पास किसानों के मसले को लेकर गया. किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की लेकिन नरेंद्र मोदी ने जवाब नहीं दिया.

उसी के कुछ महीने बाद मैंने सिद्धारमैया जी से यही सवाल पूछा. किसान मुश्किल में है. कर्जा माफ करने को बोला. दस दिन के अंदर कांग्रेस मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के किसानों का 8 हज़ार करोड़ माफ कर दिया. कांग्रेस शान की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शहरों में इंदिरा कैंटीन खुलवाई.

उन्होंने मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मोदी जी यहां आते हैं और भष्टाचार की बात करते हैं. कांग्रेस की सरकार पांच साल सत्ता में रही एक भी स्कैम नहीं हुआ और मोदी जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन अपने बगल में खड़े येदुरप्पा जो जेल में रहकर आए हैं उनको भूल जाते हैं. उन्हें याद नहीं कि उनकी पार्टी के चार विधायक जेल गए थे. मोदी जी ने नोटबंदी की. गब्बर सिंह टैक्स लागू किया और छोटे व्यापार नष्ट कर दिये. एक बिजनेस है जो 50 हज़ार को 80 करोड़ में बदल देता है. मोदी जी स्टार्ट अप की बात करते हैं देश का सबसे बेहतर बिजनेस अमित शाह के बेटे जय शाह का स्टार्ट अप का है. जय शाह ने 50 हजा़र को 80 करोड़ में बदल दिए. मगर मोदी जी को भ्रष्टाचार नहीं दिखता.

राहुल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करिए. सबको लेकर एक साथ आगे बढ़ेंगे. बीजेपी की सरकार जहां है, हिंसा वहां दिखेगी. कहीं दलितों को मारेंगे कहीं आदिवासियों को मारेंगे. कहीं अल्पसंख्यकों को मारेंगे. समाज के एक भाग कोदूसरे भाग से लड़ाएंगे. हरियाणा में जाट और गैर जाट के बीच लड़ाई करा दी.और कर्नाटक में कहते हैं हिंसा है. मोदी जी आप बीजेपी शासित राज्य में देखिए वहां हिंसा है. आप लोगों के बीच गुस्सा फैला रहे हैं. कर्नाटक के लोग समझदार हैं उन्हें सब मालूम है.