कलबुर्गी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कर्नाटक में हैं. राहुल गांधी अपने चुनाव कार्यक्रम में जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. राहुल भाजपा और संघ पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते.
एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान राहुल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आरएसएस को निशाने पर लिया. राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि नोटबंदी का विचार कहां से आया है. यह आरबीआई के दिमाग की उपज नहीं है और न ही अरुण जेटली के दिमाग की उपज है औऱ न ही वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी की. दरअसल, यह मुद्दा आरएसएस के दिमाग की देन है. आरएसएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में यह बात डाली और पीएम ने इस विचार को अमलीजामा पहना दिया. भले ही नोटबंदी से लोगों को बहुत दिक्कतें हुई हों लेकिन भाजपा और आरएसएस को इससे कोई लेना देना नहीं है.