दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर एक बार फिर करारा तंज किया है. उन्होंने देश की बदहाल आर्थिक हालत के लिए केन्द्र सरकार पर फिर से हमला बोला है.
राहुल गांधी ने सरकार और वित्त मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार देश को बताये कि देश की की अर्थव्यवस्था की हालत क्यों खस्ता हो गई है. सरकार को लहसुन-प्याज का चक्कर छोड़कर लोगों को ये बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत क्यों खराब हो गई है.
राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि, वित्त मंत्री जी कहती हैं कि वह लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं. अरे, तुमको जो खाना है खाओ लेकिन देश को ये बताओ कि देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी हालत क्यों हो गई है.