दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें सीबीआई डायरेक्टर को हटाने के लिए दोषी बताया है. राहुल ने कहा कि अपने को बचाने के लिए उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर की बलि ले ली.

उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर राफेल मामले में जांच करने वाले थे. सब जानते हैं कि राफेल मामले में सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है. पीएम मोदी ने राफेल मामले में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं.

राहुल ने कहा कि सीबीआई के कमरे को रात के दो बजे सील कर दिया गया. ऐसा करके राफेल मामले में होने वाली जांच फाइलों को दबाने की कोशिश की जा रही है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ जितने भी लोग काम कर रहे हैं. वह सब उन्हें बचाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि सीबीआई को हटाने का काम या नियुक्त करने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है. जिसमें देश का पीएम, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं लेकिन पीएम मोदी ने अकेले ही रात के दो बजे उन्हें हटा दिया. जो कि गैरकानूनी है. ऐसा करके पीएम मोदी ने संविधान की तौहीन की है साथ ही ऐसा करके उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, नेता प्रतिपक्ष और देश के लोगों का अपमान किया है.