दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया है.
राहुल गांधी ने कश्मीरी नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कश्मीरी नेताओं को नजरबंद कर रही है वो भविष्य में आतंकियों के लिए जगह तैयार करेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता को नजरबंद कर ठीक नहीं किया. राजनीति में इस तरह के नेताओं के हटने से खाली हुई जगह को आतंकी भरेंगे. इसलिए सरकार को ये नीति खत्म करनी चाहिए.