दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार पर तीखे हमले किये.
राहुल ने सरकार को सुस्त अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. ये तानाशाही नहीं तो औऱ क्या है.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज जो भी प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार की आलोचना करता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है. मीडिया को बुरी तरह दबाया जा रहा है. देश पूरी तरह से तानाशाही के राज में जी रहा है.