विपक्ष और देश की जनता की सोच में तालमेल की कमी को उजागर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी सफर को लेकर कड़ी आलोचना की. एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की चुनावों में बार-बार हार “विकास की राजनीति” के बजाय कानूनी बारीकियों को प्राथमिकता देने का सीधा नतीजा है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल बाबा अभी आप थकिए मत. हार से मत थकिए. बंगाल और तमिलनाडु में हारना ही है. नक्की कर के रखिए. 2029 में फिर एक बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसकी वजह बीजेपी के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी हुई है.”

‘राहुल बाबा अभी आप थकिए मत…’

अमित शाह अहमदाबाद नगर निगम के 330 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा अभी आप थकिए मत. हार से मत थकिए. बंगाल और तमिलनाडु में हारना ही है. नक्की कर के रखिए.’ उन्होंने कहा, ‘2029 में फिर एक बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसकी वजह बीजेपी के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी हुई है.’

‘राहुल बाबा को समझाने की मेरी क्षमता नहीं’

अमित शाह ने कहा, ‘जनता को जो-जो पसंद है, राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करते हैं, फिर वोट कैसे मिलेंगे.’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा को समझाने की उनकी क्षमता नहीं है, क्योंकि जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझा पाई, उन्हें वे कैसे समझा पाएंगे.’

‘बीजेपी के हर फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया’

गृह मंत्री ने कहा, ‘बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, तो कांग्रेस ने विरोध किया. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तब भी विरोध हुआ. एयरस्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने विरोध किया. बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की बात आई, तो उसका भी विरोध किया गया. काशी का नया मंदिर बना, तब भी विरोध हुआ. कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, तब भी कांग्रेस ने विरोध किया. तीन तलाक खत्म किया गया, तब भी विरोध हुआ. कॉमन सिविल कोड लाए गए, तो उसका भी विरोध किया गया.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m