स्पोर्ट्स डेस्क. हार्दिक पंड्या को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से ही प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए जाने की मांग उठती रही है. इस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अलग-अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति अपना रही है. रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पंड्या ने टी20 टीम की कप्तानी की और 2024 में टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी के प्रबल दावेदार है.
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप से भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से विराट कोहली, रोहित और केएल राहुल के टी20 करियर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. तीनों ने पिछले वर्ष नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी वे बाहर थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सप्ताह होने वाली सीरीज में भी नहीं हैं.
द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अलग-अलग प्रारूप में अलग कप्तान के बारे में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता. इस महीने द्रविड़ ने खुद कहा था कि भारतीय टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और संयम रखने की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास शिविर 2 फरवरी से शुरू होगा. भारतीय टीम के किसी सदस्य को रणजी क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए छोड़ा नहीं जाएगा. द्रविड़ ने कहा कि हम चाहते थे कि लड़के खेलें लेकिन हमारे लिए यह कठिन फैसला था. हम किसी खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकेंगे लेकिन अगर सीरीज शुरू होने के बाद सेमीफाइनल या फाइनल के लिए जरूरत पड़ी और वह खिलाड़ी नहीं खेल रहा है तो हम सोच सकते हैं.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा