स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोनाकाल की वजह से भले ही खेल गतिविधियां अभी रुकी हुई हैं, लेकिन इसे पटरी पर लाने का प्रयास भी शुरू हो चुका है. इंग्लैड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज होनी है जिसके लिए वेस्टइंडीज, इंग्लैंड दौरे पर जा चुकी है और अब धीरे धीरे आगे के महीनों में आगामी सीरीज कराने को लेकर भी चर्चा जारी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है और साल के अंत में होने वाले इस सीरीज को लेकर सभी आशान्वित हैं, भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में अगर सीरीज होती है तो काफी टफ मुकाबला देखने को मिल सकता है.
और इसे लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती बनने वाले हैं. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा था उस समय ऑस्ट्रेलियन टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे. दोनों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग की वजह से बैन कर दिया था, लेकिन इस बार भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है और अगर सीरीज होती है तो दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन टीम में मौजूद रहेंगे ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वार्नर और स्मिथ टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे कंगारू टीम की रीढ़ हैं ये दोनों खिलाड़ी. स्मिथ और वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी चीज थी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का टीम पर काफी बड़ा प्रभाव है, ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज हैं और ये टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाते हैं. उन्होंने कहा हमने देखा है कि स्मिथ जैसे खिलाड़ी का एशेज में क्या प्रभाव था, यहां तक की वॉर्नर फॉर्म में नहीं थे, लेकिन वो मार्नस लाबुशेन के साथ सीरीज को आगे ले गए, हां इन दोनों की उपस्थिति से भारत के लिए ये दौरा इस बार काफी चुनौतीपूर्ण होगा.