हेमंत शर्मा, इंदौर। भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मध्यप्रदेश के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चैंपियन बनने पर एमपीसीए (MPCA) के विशेष कैलेंडर का अनावरण किया है। मंगलवार को होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले जाने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में राहुल ने कहा कि इंदौर (Indore) की परंपरा है कि बॉलर्स नहीं आना चाहता है, क्योंकि होलकर स्टेडियम के विकेट पर रन बहुत बनते हैं।
द्रविड़ ने की रोहित शर्मा की तारीफ
राहुल द्रविड़ ने इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित ऐसे प्लेयर हैं, जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। अगले टी-20 में उन्हें और विराट कोहली (Virat Kohli) को कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि बड़े मैचों के लिए वे आराम कर सकें।
न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि रजत की परफॉर्मेंस (performance) अच्छी रही है, लेकिन वे प्लेइंग- इलेवन में होंगे या नहीं, ये फैसला सिलेक्टर करेंगे। सीरीज जीतने पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, लेकिन कोई भी मैच औपचारिक नहीं होता। Squad में जो खिलाड़ी बाहर होते है, उन्हे मौका देना होता है। वर्ल्ड कप (world cup) के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों की इंजुरी मैनेजमेंट और वर्क लोड मैनेजमेंट दोनों जरूरी हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है।
राहुल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL) सभी खिलाड़ियों को निखारने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है।
इंदौर से बचपन की यादें जुड़ी
द्रविड़ ने कहा कि इंदौर आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैंने यहां बहुत समय बिताया है। यह एक बहुत सुंदर शहर है। इंदौर से बचपन की यादें जुड़ी है यहा आना हमेशा सुखद रहता है।
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक