Rahul Gandhi 53rd Birthday: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 19 जून 1970 को हुआ था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेताओं की ओर से उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें उन्होंने राहुल से कहा कि उनकी हिम्मत काबिले तारीफ है और उन्हें सच बोलते रहना चाहिए. खड़गे के अलावा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल गांधी के जन्मदिन पर ट्वीट किया गया है, जिसमें राहुल को निडर नेता बताया गया है. इन सबके बीच हम आपको राहुल गांधी (Rahul Gandhi 53rd Birthday) के जन्मदिन के मौके पर उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

15 करोड़ रुपये की संपत्ति

राहुल गांधी की गिनती अमीर राजनेताओं (Rahul Gandhi 53rd Birthday) में होती है. हालांकि, 2019 के हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.

सरकारी बंगला खाली

राहुल गांधी (Rahul Gandhi 53rd Birthday) ने हाल ही में अपनी संसद की सदस्यता खो दी है, को उनके सरकारी बंगले से खाली कर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी (Rahul Gandhi 53rd Birthday) के सरकारी आवास में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनके पास खुद का घर नहीं है.

बुलेट प्रूफ सफारी में प्रचार

चुनाव के दौरान उन्हें लैंड क्रूजर और बुलेट प्रूफ सफारी में प्रचार करते देखा गया था, लेकिन आपको बता दें कि उनके पास अपनी कार भी नहीं है, लेकिन आपको बता दें अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के पास भले ही अपनी कार और घर न हो, लेकिन उनके पास करोड़ों की जमीन, ऑफिस स्पेस, निवेश आदि हैं.

पोस्ट ऑफिस के शेयरों में निवेश

राहुल गांधी के 3 खातों में करीब 18 लाख रुपए हैं. उन्होंने बॉन्ड-डिबेंचर और शेयरों में कुल करीब 5 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जबकि राहुल गांधी ने डाकघर योजनाओं में करीब 40 लाख रुपये का निवेश किया है. उनके पास 2.91 लाख रुपये के आभूषण हैं. राहुल गांधी के पास अपना कोई निजी वाहन भी नहीं है.

कमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस स्पेस

उनका दिल्ली के महरौली में एक फार्म है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. वहीं, गुरुग्राम में एक कमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस स्पेस है, जिसकी कीमत 8.75 करोड़ रुपए है.

राहुल गांधी पर 72 लाख का कर्ज

हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास सिर्फ 40 हजार कैश रखा है. वहीं 17 लाख 93 हजार रुपए अलग-अलग बैंकों में जमा हैं. हालांकि, उन पर 72 लाख रुपए का कर्ज भी है. बता दें, राहुल गांधी लगातार तीन बार अमेठी से सांसद बन चुके हैं, लेकिन 2019 के आम चुनाव में उन्हें अमेठी से स्मृति ईरानी ने हरा दिया.

Rahul Gandhi Birthday
Rahul Gandhi Birthday

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus