नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट कर जनता के फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करने के साथ जीत हासिल करने वालों को शुभकामनाएं दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. जनादेश हासिल करने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे. राहुल गांधी के इस ट्वीट को 34 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं साढ़े पांच हजार लोगों ने उत्तर दिया है.
इसे भी पढ़ें : डिप्रेशन में प्रियंका ने की खुदकुशी: सुसाइड की खबर से मचा हड़कंप, जानिए क्यों की आत्महत्या ?
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में होने के बाद आप की आंधी में बुरी तरह से चुनाव हारती नजर आ रही है. रुझानों में 20 से ज्यादा सीटें भी कांग्रेस को मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के व्यक्तिगत तौर पर मोर्चा संभालने के बाद भी पार्टी ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है. वर्ष 2017 के चुनाव में सात सीटों तक सिमटने के बाद इस बार महज 2 सीटों पर सिमटी नजर आ रही है. उत्तराखंड और गोवा में जहां कांग्रेस की सरकार बनने की बात हो रही थी, परिणाम आने के बाद दोनों जगह सत्ता से काफी दूर नजर आ रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक