नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम केयर के जरिए राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटर्स में कई समानताएं नजर आ रही हैं. ट्वीट कर बताई गई इन समानताओं पर बहुत से लोग हामी भर रहे हैं, तो बहुत से लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं.

कोरोना काल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ ट्विटर के जरिए मोर्चा खोले हुए हैं. इस बार उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ पीएम केयर के तहत राज्यों को दिए गए वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने बताया कि मोदी और पीएम केयर के तहत दिए गए वेंटिलेटर्स का हद से ज्यादा झूठा प्रचार किया गया. दोनों ही अपना काम करने में फेल रहे और जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : सिलगेर सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, गोलीबारी में तीन ग्रामीण की मौत की खबर…

गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल

दरअसल, पीएम केयर के तहत राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता को लेकर गाहे-बगाहे सवाल उठ रहे हैं. पंजाब में फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आपूर्ति किए गए 80 में से 71 खराब पाए गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लगाने के घंटे-दो घंटे बाद ही इन मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्स साइंस, फरीदकोट के कुलपति डॉ. राज बहादुर ने भी वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इनका इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी.

Read more : Bill Gates Resigns from the Board Amidst Allegations by a Female Employee