Rahul Gandhi on Veer Savarkar: लाेकसभा में शिवसेना (Shivsena) के सासंद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. उस चिट्ठी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने हिंदुत्व् विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की तारीफ की थी इस पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने सावरकर पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी जेल गए, नेहरू जी जेल गए लेकिन सावरकर ने अंग्रेजो से माफी मांगी. राहुल गांधी के इस जवाब पर बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री की चिट्ठी दिखाई जिसमें उन्होनें सावरकर की तारीफ की थी.
दरअसल शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे ने 1980 के एक चिट्ठी का जिक्र किया करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर को “भारत का विलक्षण पुत्र” कहा था. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने राहुल राहुल गांधी को कहा , “क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको सावरकर के खिलाफ बोलने की आदत है. हमें उनकी तारीफ करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.”
श्रीकांत शिंदे की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, “मैंने एक बार इंदिरा गांधी जी से इस बारे में बात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों से समझौता किया, उन्होनें पत्र लिखकर अंग्रेजों से माफी मांगी. राहुल गांधी ने आगे कहा की गांधी जी जेल गए और नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी. यह उनका रुख था.”
किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट की चिट्ठी
संसद में राहुल गांधी के इस बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स अकाउंट पर पूर्व पीएम द्वारा सावरकर को लिखा गया पत्र पोस्ट किया. किरेन रिजिजू ने कहा, “यह दस्तावेज राहुल गांधी जी के लिए है क्योंकि उन्होंने लोकसभा में वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया था.” इससे पहले दिन में, राहुल गांधी ने संसद में भाजपा की आलोचना करने के लिए विनायक दामोदर सावरकर की टिप्पणी का हवाला दिया कि “हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सावरकर संविधान को मनुस्मृति से बदलने की वकालत करते थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक