रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे. 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए इसे पूरे देश के लिए बड़ी क्षति बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे.

राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.

सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपका मीडियम “हिंदी” हो या “अंग्रेज़ी”, अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन। रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको। उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है। आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी #IrrfanKhan के निधन से हैरान और दुखी है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोगों द्वारा पसंद किए जाने पर, उन्होंने अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ सिनेमा के मंच पर कदम रखा। कला की दुनिया ने एक महान बेटे को खो दिया है। उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदना है जो आज प्रिय अभिनेता के लिए दुःखी हैं। #Rip

डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी इरफान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. डीजीपी ने कहा कि वो मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता में से एक थे. उनका जाना मेरे लिए बेहद दुखद है. ऐसे कलाकार दुनिया में गिने चुने ही आते हैं.

बता दें कि इरफान खान को कल अचानक पेट की समस्या को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई है.

आपने अब तक इस एक्ट्रेस को साड़ी में देखा होगा… लेकिन देखे इनका नया ‘बिकिनी अवतार’

इरफान ने ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘तलवार’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें ‘हासिल’ (निगेटिव रोल), ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ (बेस्ट एक्टर), ‘पान सिंह तोमर’ (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और ‘हिंदी मीडियम’ (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. ‘पान सिंह तोमर’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. कला के क्षेत्र में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है.