नई दिल्ली। इजरायल के पेगासस (Pegasus) सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट आने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर बिफर पड़ी है. इसी कड़ी में वायनाड सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिया केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमें पता है वो हमारे फोन में क्या पढ़ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

नेता-मंत्रियों के फोन टैपिंग पर बिफरी कांग्रेस

सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग मामले में सीएम बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि वैसे अंग्रेजों के समय से ये “जासूसी” ही करते आए हैं. #Pegasus. सीएम बघेल ने बिना किसी का नाम लिए ही केंद्र सरकार पर तंज कसा है. सीएम समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि सरकार सरकार ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को अब अपना नाम बदलकर भारतीय जासूस पार्टी रख लेना चाहिए. साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी करवाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने ये भी कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि विपक्ष के दूसरे नेताओं की भी जासूसी करवाई. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की, उनके स्टाफ की, खुद के कैबिनेट मंत्रियों की, पत्रकारों की और एक्टिविस्टों की जासूसी करवाई गई, क्या ये उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई है?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने जासूसी कांड सामने आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक