शब्बीर अहमद, भोपाल। देश की सियासत के दो बड़े धुरंधरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दोनों नेता किसी समय एक दूसरे के काफी करीबी होते थे, लेकिन राजनीति के चलते दोनों के बीच काफी दूरी हो गई। हम बात करे रहे हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की। दोनों की संसद भवन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों नेता बड़ी गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे है। चेहरे पर खुशी के साथ दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते देखे गए। फोटो देखकर ऐसा लगता है भले ही दोनों पुराने दोस्त राजनीतिक के चलते आज अलग-अलग पार्टी में हैं, लेकिन सम्मान अब भी बरकरार है।
तस्वीर संसद के शीतकालीन के दौरान की है, जब संविधान दिवस को लेकर संसद में कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे के सामने आए तो खुद को मिलने से रोक नहीं पाए। तस्वीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस से अलग होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राहुल गांधी के साथ इस तरह की मुलाकात की पहले तस्वीर सामने आई है। सिंधिया को कांग्रेस छोड़े करीब साढ़े चार साल हो गए, लेकिन पिछले साढ़े चार सालों में दोनों नेता एक साथ कभी दिखाई नहीं दिए।
ये भी पढ़ें: MP में यहां रखी है संविधान की मूल प्रति: डिजिटल मोड पर उपलब्ध, हर एक पेज को Zoom कर पढ़ सकते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी, उसके बाद उन्होंने कई बार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला, लेकिन सीधे गांधी परिवार पर हमला नहीं किया और गांधी परिवार ने भी इस बात का ध्यान रखा। ये जरूर है कि कांग्रेस के दूसरे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर हमेशा बयानबाजी करते रहे, लेकिन गांधी परिवार ने कभी सीधे अटैक नहीं किया खासकर राहुल गांधी ने।
मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और 15 साल बाद 2018 में आई कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ सरकार गिर गई। सरकार गिरने का ठीकरा हमेशा कांग्रेस के नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फोड़ा की उन्हीं के कारण मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी। वहीं फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया X कई यूजर फोटो डालकर लिख रहे है ‘एक हैं तो सेफ हैं’।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m