पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले सभी पार्टियां लोगों को साधने में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (rahul gandhi Begusarai) को गांधी बिहार आएंगे और तीन (rahul gandhi patna visit) कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी बेगूसराय NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं…
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय (rahul gandhi patna visit bihar)आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।
2 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे…
राहुल गांधी भी कन्हैया (rahul gandhi and kanhaiya kumar) के साथ करीब 2 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। राहुल लोगों से मुलाकात भी करेंगे और समस्याओं को लेकर (rahul gandhi and kanhaiya kumar bihar) बात भी करेंगे। पदयात्रा को लेकर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पदयात्री बेगूसराय की आईटीआई मैदान पहुंच गए है। 7 अप्रैल की सुबह आईटीआई मैदान से यह पदयात्रा शुरू होगी।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें