कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार की नई कैबिनेट को लेकर PM नरेंद्र मोदी और BJP पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इसे परिवारमंडल कहते हुए NDA के उन मंत्रियों की लिस्ट जारी की है जिनके परिवार के सदस्य राजनीतिक पार्टियों में रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं. कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं!”
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते है. कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है. उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है.”
लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के दौरान PM मोदी कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहते थे कि ये सिर्फ अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं.