Rahul Gandhi on BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार की नाकामी छुपाने के लिए किया लाठी चार्ज किया गया है. राहुल ने सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो क्लिक शेयर करते हुए इस घटना पर बिहार की एनडीए सरकार हमला बोला है.
‘छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’
राहुल गांधी ने एक्स पर संबंधित वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था, उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.’
कल अभ्यर्थियों पर हुआ था लाठीचार्ज
गौरतलब है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाते हुए पिछले कुछ दिनों से पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. इसी मांग को लेकर वह बीपीएससी कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए थे. इसके बाद से विपक्षी पार्टीयां बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें- ‘भेड़-बकरी खाने वाला लालू पर उठा रहा उंगली’, गिरिराज सिंह पर भड़के राजद विधायक ने कहा- सात जन्म लेकर भी वो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें