कुंदन कुमार, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार (15 मई) को बिहार के दरभंगा पहुंचे, जहां जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद वह अंबेडकर कल्याण छात्रावास गए. हालांकि वहां उन्होंने छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन मंच से उन्हें जरूर संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी पटना लौटे और सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थियेटर में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

राहुल गांधी करीब 400 लोगों के साथ ‘फुले’ फिल्म देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, आईनॉक्स में दोपहर 2:20 से 5:20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए और फिल्म के लिए विशेष पास वितरित किए गए हैं. इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर हंगामा किया, आरोप लगाते हुए कि पास होने के बावजूद उन्हें राहुल गांधी के साथ थियेटर में प्रवेश नहीं होने दिया गया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि, राहुल गांधी फ़िल्म को देख कर कौन सा गुनाह कर दिए की सरकार को तकलीफ हो गई?

ये भी पढ़ें- दरभंगा में राहुल गांधी को रोके जाने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा- तानाशाही पर उतारू हो गई है JDU-BJP गठबंधन की सरकार