Rahul Gandhi Attack On PM Modi: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर (Rahul Gandhi Manipur Visit) दौरा किया। उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों में कुकी और मैतेयी दोनों समुदायों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। राहुल गांधी मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर दोनों ही इलाकों में बने राहत कैंपों में जाकर मणिपुर की जनता की तकलीफों को जाना।
वहीं मणिपुर दौरे के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार मणिपुर मामले को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। PM Modi के मॉस्को दौरे पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर भारत का ही एक हिस्सा है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो मणिपुर जाएं। प्रधानमंत्री वहां के लोगों की जरूरत है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री वहां जाएंगे तो लोगों को कॉन्फिडेंस आएगा। प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही वहां विजिट करना चाहिए था। उन्हें वहां के लोगों के दुख-दर्द को समझना चाहिए।
राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस बात को कांग्रेस ने भी अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि- जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया है। नरेंद्र मोदी मणिपुर कब जाएंगे?
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे, जहां वे 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। राहुल गांधी तीसरी बार मणिपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों का दर्द सुना। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर आए और लोगों को दर्द सुने। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जितना सुधार होना चाहिए, उतना नहीं हुआ। इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक