Rahul Gandhi At Cambridge News: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ब्रिटेन के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को Cambridge University के बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने देश की Modi Government पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया. उसने भारत में जासूसी करने की भी बात कही.
राहुल से जब Modi Government की अच्छी नीतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उज्ज्वला योजना और जनधन योजना का जिक्र किया. कैंब्रिज में कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या Narendra Modi सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं ?
जानिए नीतियों पर क्या बोले ?
राहुल गांधी ने कहा कि हो सकता है महिलाओं को गैस सिलेंडर देना और लोगों के बैंक खाते खोलना अच्छा कदम हो, लेकिन मेरी नजर में भारत के ढांचे को मोदी बर्बाद कर रहे हैं. वे भारत पर ऐसा विचार थोप रहे हैं, जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता. भारत राज्यों का संघ है.
राहुल ने कहा कि अगर कोई विचार थोपा जाता है, तो प्रतिक्रिया होगी. भारत में धार्मिक विविधता है. भारत में सिख, मुसलमान, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी उन्हें अन्य दर्जे का नागरिक मानते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. जब बुनियादी स्तर पर असहमति हो तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किन दो-तीन नीतियों से सहमत हैं.
‘नई सोच की जरूरत’
राहुल गांधी कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल में ’21वीं सदी में सुनना सीखना’ विषय पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इसे किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए. हम ऐसी दुनिया को बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी न हो.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट की वजह से व्यापक असमानता और नाराजगी है. इस बदलाव पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है.
जानिए कश्मीर पर क्या बोले ?
राहुल गांधी के संबोधन का एक हिस्सा भारत जोड़ो यात्रा के बारे में था. कश्मीर पर बात करते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर कई सालों से हिंसा से त्रस्त है. सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चेताया, लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर आगे आ गए. एक व्यक्ति पास आया, उसने कुछ लड़कों की ओर इशारा किया और बताया कि वे चरमपंथी हैं. उन लड़कों ने मुझे घूरा, लेकिन कुछ न कर सके. राहुल गांधी ने कहा कि यह लोगों को सुनने और अहिंसा की ताकत है.
- निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
- ILT20: श्रीलंका के Wanindu Hasaranga ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, T20 में रचा इतिहास…
- पूर्व विधायक का धरना प्रदर्शन: राहुल गांधी की सभा को लेकर अंतर सिंह दरबार ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- जमीन बेचकर करवाई थी सभा, लेकिन अब तक…
- गणतंत्र दिवस पर CM Bhagwant Mann ने फहराया तिरंगा, परेड से ली सलामी…
- 27 जनवरी राजनीति और टकरावः इंदौर जिले में राहुल, प्रियंका और खड़गे महू से शुरू करेंगे रैली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन गांधीनगर में हितग्राही सम्मेलन का करेंगे समापन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक