Rahul Gandhi Attack On Pm Modi: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र (18th Lok Sabha Session) आज से शुरू हो गया है। पिछली दो चुनावों की अपेक्षा इस बार मजबूत विपक्ष सत्र के पहले दिन से ही मोदी सरकार (Modi government) को बख्शने के मूड में नहीं है। विपक्ष कई मामलों को लेकर मोदी सरकार पर पहले दिन से ही आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है। संसद सत्र के बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं का जिक्र पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्रेन दुर्घटना (train accident), कश्मीर में चार आतंकवादी हमले (terrorist attack), NEET घोटाले (NEET paper leak scam) समेत अन्य मामलों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

राहुल गांधी ने एक्स एकाउंट पर लिखा कि- ‘NDA के पहले 15 दिन! 1. भीषण ट्रेन दुर्घटना. 2. कश्मीर में आतंकवादी हमले 3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा. 4. NEET घोटाला. 5. NEET PG निरस्त 6. UGC NET का पेपर लीक. 7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे. 8. आग से धधकते जंगल. 9. जल संकट. 10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें।

Lok Sabha Session: पीएम Modi के साथ राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने संसद भवन में ऐसा क्या किया की, जिसकी तस्वीर बाहर आते ही पूरे देश में हो रही चर्चा?

उन्होंने आगे कहा, ‘मानसिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

MP Life Style: 280 नए सांसदों की आज से बदल जाएगी लाइफ स्टाइल… बंगला, गाड़ी, फ्री ट्रेवल, फ्री टोल और…. जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

पीएम मोदी और अमित शाह कर रहे संविधान पर हमला

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी संविधान पर जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है। वे जो चाह रहे हैं, उसे हम होने नहीं देंगे, इसलिए हम आज संविधान की कॉपी शपथ लेने के दौरान लेकर गए।

Himalaya: हिमालय की चोटी से निलकर अंतरिक्ष की ओर जाती दिखी रहस्यमयी रंगीन रोशनी, NASA ने किया कैप्चर

राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और अमित शाह संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वह हमें स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसलिए, हमने शपथ लेते समय संविधान को धारण किया. हमारा संदेश जा रहा है, और कोई ताकत भारत के संविधान को छू नहीं सकती है। राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करने के बाद आई है, जिसमें उन्होंने इसे लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’ कहा था, जब संविधान को खारिज कर दिया गया था।

Who is Chintu Kumar? NEET Paper Leak में बिट्टू, पिंटू के बाद अब चिंटू की एंट्री, इसने 35 छात्रों को रटवाए थे नीट पेपर के आंसर, पटना के NIT घाट में फेंकी थी सिम

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं। हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H