रायपुर। दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों-मजदूरों को बड़ी सौगात दी. किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई. इस मौके पर वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए एक तरफ कठिन समय में अर्थव्यवस्था को संभाले रखने के लिए जहां भूपेश सरकार की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर पीएम नरेन्द्र मोदी पर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश आने वाले समय में अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, और यह हमें देखने को मिलेगा. जैसे मैने कोरोना के समय कहा था कि जबर्दस्त नुकसान उठाना पड़ेगा, तब मेरा मजाक उड़ाया गया था. आप 7-8 महीने रुक जाओ, फिर देखना. 70 सालों के इतिहास में पहली बार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, क्योंकि इन युवाओं को रोजगार देने वाले छोटे और मध्यम उद्योग और किसान खुद तबाह हो रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे वक्त में हमारी जिम्मेदारी क्या है. हमें देश को जोड़ने का काम करना है. और जो गरीब लोग हैं, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, दुकानदार हों, उनकी आवाज उठाने का काम करना होगा. हमें संगठित और असंगठित व्यवस्था के बीच संतुलन बनाना होगा. अगर इसे नहीं कर पाएं तो हिन्दुस्तान को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ेगा. और नरेंद्र मोदी ने इस संतुलन को तोड़ दिया है. और हमारा काम इसे बनाने का है. मनरेगा, किसानों को पैसा देने वहीं दूसरी ओर विकास के काम के लिए बैलेंस बनाने की जरूरत है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां कभी भी भाजपा और आरएसएस एक हिन्दुस्तान को दूसरे हिन्दुस्तान से लड़ाती है, वहां कांग्रेस पार्टी को खड़ा होना पड़ेगा. मैं आपको छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इस संतुलन को बरकरार रखने का काम किया है. राहुल गांधी ने राजीव गांधी के जन्मदिवस पर राजीव भवनों के भूमिपूजन पर बधाई देते हुए कहा कि राजीव भवन केवल कांग्रेसजनों के लिए नहीं रहेंगे, राजीव भवन के दरवाजे हमेशा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खुले रहेंगे. कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और अन्य नेता मौजूद थे.