नई दिल्ली। राहुल गांधी ने संसद के गरियारों में भले ही मध्यप्रदेश की राजनीति में मचे घमासान पर कुछ न बोला हो, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने एक तीर से दो शिकार करते हुए पेट्रोल की कीमत के बहाने मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टेग करते हुए  लिखा है कि जब आप (मध्यप्रदेश) चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने पर व्यस्त हैं, आप इस बात का ध्यान ही भूल गए कि वैश्विक बाजार में तेल की कीमत में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है. क्या आप पेट्रोल की कीमत को 60 रुपए से कम कर इसका लाभ भारतीयों को देने का कष्ट करेंगे? इससे ठहरी हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.