दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला किया है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी सरकार को घेरते रहे हैं। उन्होंने पहले भी ट्वीट कर लिखा था कि इसी तेजी से कोरोना संक्रमण फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। उन्होंने सरकार से इस महामारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की थी।
आज सुबह राहुल गांधी ने अपने 17 जुलाई के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दरअसल, देश में अब कोरोना वायरस के प्रसार की रफ्तार काफी तेज हो गई है और पिछले दस दिनों से लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राहुल गांधी इसे ही लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ हमला करने में जुटे हैं।