दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लिखा है कि देश 100 दिन में उनके अत्याचार और अक्षमता से मुक्त हो जाएगा। दरअसल, उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ी एक खबर पर प्रतिक्रिया दी। इस खबर में पीएम मोदी विपक्षी एकता का मजाक उड़ा रहे हैं।
इसी पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘महाराज, ये रोना लाखों बेरोजगार युवाओं का, संकट में किसानों का, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचारों का, सताए गए अल्पसंख्यकों का, छोटे बर्बाद हो चुके कारोबारियों का, सभी आपके अत्याचार और आपकी अक्षमता से मुक्ति की गुहार लगा रहे हैं। 100 दिनों में वे सभी मुक्त हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने महागठबंधन को भ्रष्टचार, नकारात्मकता और अस्थिरता का परिचायक बताते हुए विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन एक अनोखा बंधन है। यह नामदारों का बंधन, भाई-भतीजावाद का बंधन, भष्टाचार और घोटालों का बंधन, नकारात्मकता का बंधन, अस्थिरता और असमानता का बंधन है।’
शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आयोजित महारैली में 23 विपक्षी दल एक मंच पर जुटे थे। अलग-अलग दल, अलग-अलग राज्य और अलग-अलग विचारधाराओं के इन नेताओं ने इस मंच से एक सुर में एक ही बात दोहराई और वो थी ‘मोदी हटाओ’। सभी दलों के नेताओं ने मंच से कहा कि केंद्र से इस सरकार को 2019 में हटाना होगा और इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत हैं।
पीएम मोदी ने इस गठबंधन को सिर्फ ‘मोदी विरोधी’ नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ बताया और कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके अभियान से खुद को बचाने के लिए हाथ मिलाया है।