नई दिल्ली। संसद से पारित कृषि बिल को लेकर किसानों के विरोध के बीच कांग्रेस ने #SpeakUpForFarmers कैंपेन शुरू किया है. इस अभियान से जुड़ते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कानून को तत्काल वापस लेते हुए किसानों को एमएसपी की गांरटी देने की बात कही है.

राहुल गांधी ने कहा ने अपने वीडियो संदेश में देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पर आक्रमण चालू है, तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय आपको एक रुपया नहीं दिया गया, आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है, कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है. और अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के कानून हैं, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून हैं.

राहुल गांधी ने भरोसा दिलाय कि हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर हम रोकेंगे. सरकार से मैं कहना चाहता हूँ- ये आपने बहुत बड़ी गलती की है. अगर किसान सड़क पर उतर आया, बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है. ये कानून आप एकदम वापस लीजिए, टाइम ज़ाया मत कीजिए, एकदम इन कानूनों को वापस लीजिए और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए.