नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि दीपावली के ठीक बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी नेता का सरनेम राजनीति में किसी को अयोग्य साबित करने की वजह नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि लंबे समय से राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की योजना पाइपलाइन में है.

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के संगठन चुनाव चल रहे हैं और नए अध्यक्ष दीवाली के ठीक बाद अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल सकते हैं. सचिन पायलट ने ये बात समाचार एजेंसी से इंटरव्यूह के दौरान कही. पायलट ने कहा कि पार्टी में ये आमराय है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें और युवाओं और बुजुर्गों को साथ पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाएं.

 

जब पायलट से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा  को भी सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. इस पर पायलट ने कहा कि प्रियंका वाड्रा कांग्रेस से  हैं लेकिन वो सक्रिय राजनीति में आती है या नहीं ये उनका निजी फैसला है.
सचिन पायलट से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस वशंवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस पर सचिन पायलट ने कहा कि किसी राजनीति परिवार से जुड़े होने का फायदा शुरु में मिलता है लेकिन उसके बाद आपकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ सकते.
उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक परिवार से जुड़े होना अयोग्यता नहीं माना जाना चाहिए. आखिरकार सफलता प्रदर्शन पर निर्भर करता है. किसी व्यक्ति का राजनीतिक परिवार से जुड़ा होना उसे बहुत आगे तक नहीं ले जाता. सचिन पायलट ने बीजेपी के कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेता खुद इसी तरह की राजनीति से आए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए  सच बोलना चाहिए. उनके कई नेता राजनीतिक परिवार से आते हैं. उन्होंने कहा कि वे न तो वंशवाद का समर्थन करते हैं न विरोध.