शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के इस्तीफे को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने अब इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है और इस्तीफे की वजह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने आदिवासियों का अपमान किया जिसकी वजह से आदिवासी नेता को मजबूरी में पद छोड़ना पड़ा। 

नाराज हो गए मंत्री जी: CM के पास कुर्सी न मिलने और बैनर से फोटो गायब होने पर कार्यक्रम छोड़ जाने लगे और फिर… देखें Exclusive Video

आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे का परिणाम, आदिवासी नेताओं को खोना पड़ा अपना पद और सम्मान। आदिवासी सम्मान की रक्षा के लिए के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले राहुल गांधी ने कल मंच पर आदिवासियों का अपमान तो किया ही साथ ही जाते-जाते आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया को ‘मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष’ पद छोड़ने पर भी मजबूर कर दिया??अब बेचारे विक्रांत करते भी तो क्या करते, पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे दिया। 

बता दें कि हाल ही में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र लिखा था। भूरिया ने पत्र में पिता कांतिलाल भूरिया के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में ज्यादा से ज्यादा समय देने के लिए पद छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस ने मितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

मितेंद्र सिंह होंगे MP युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष, विक्रांत भूरिया ने इस्तीफे की थी पेशकश

दरअसल, विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया को रतलाम झाबुआ लोक सभा क्षेत्र से टिकट मिला है। विक्रांत भूरिया ने लिखा कि पद किसी और को दिया जाए। मैं निर्वहन करने में असहज हूं। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए अहम है। मेरे पिता को रतलाम झाबुआ क्षेत्र से टिकट मिला है। मुझे इस क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा समय देना पड़ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H