असम के जमुगुरीघाट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला हुआ है. कांग्रेस ने भाजपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि, राहुल गांधी के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, तभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं. इसी दौरान बीजेपी समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया.
कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की कार और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कैमरा क्रू के साथ असम के सोनितपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘हाथापाई’ की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असम में आज चौथा दिन है. जो बिस्वंत जिले से सोनितपुर होते हुए नागांव तक निकल रही है. यह कथित हमला राहुल गांधी के नागांव जिले के कालियाबोर में एक रैली को संबोधित करने से पहले हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया कि इलाके में भाजपा का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी इसकी तस्वीरें लेने के लिए अपनी गाड़ियों से उतरे थे. उन्होंने हमारे लिए बहुत डराने वाली स्थिति पैदा कर दी, उन्होंने एक व्लॉगर का कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश और कुछ अन्य लोगों की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ.
एआईसीसी नेता ने कहा कि हमने पुलिस को सूचित किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम रमेश की कार से कांग्रेस जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर फाड़ दिए गए और हमलावरों ने गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगाने का प्रयास किया. इससे कार का पिछला शीशा लगभग टूट गया.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यात्रा को कवर कर रहे एक व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए. पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को सूचित किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी घटनास्थल पर हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें