Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों का गठबंधन एक्टिव हो गया है. दिल्ली में आज मंगलवार (25 मार्च) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ बैठक की. बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा कहा गया कि बिहार में गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नही है. हम सब मिलकर बीजेपी और उनके साथियों का सामना करेंगे.
गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं- कांग्रेस
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि, हम मिलजुल कर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का सामना करेंगे. वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, हमारा मुकाबला बीजेपी से है. बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हुई है. गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार में इंडिया गठबंधन का स्वरूप बना रहेगा.
तेजस्वी यादव होंगे इंडिया गठबंधन का चेहरा?
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव को बनाए जाने की चर्चा पर कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि, जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा. फिलहाल, सीएम चेहरा घोषित करना है या नहीं, अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.
बैठक पर खरगे का बड़ा बयान
बिहार कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है. बिहार की जनता — विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. भर्ती परीक्षा में धांधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराज़गी है. हम मौजूदा सरकार को हटाकर, बिहार में समावेशी विकास और सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने वाली सरकार लाएंगे. आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में हमने बिहार के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने और आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में टूट! कांग्रेस ने लालू यादव को दिया बड़ा झटका, JDU ने कहा- डूबते नाव को देख भाग जाता है चूहा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें